फेसबुक रील लॉन्च करने के बाद से. मेटा ने वॉयसओवर से लेकर ऑडियो सिंक्रोनाइज़ेशन तक कई तरह की नई सुविधाएँ शुरू की हैं. शॉर्ट-फॉर्म वीडियो (रील) की लोकप्रियता में तेजी से वृद्धि के कारण मेटा धीरे-धीरे क्रिएटर स्टूडियो में फेसबुक रील के नए फीचर्स ऐड कर रहा है. अब आप मेटा के डेस्कटॉप डैशबोर्ड का उपयोग करके फेसबुक पेज पर रील क्रिएट, पब्लिश और शेड्यूल कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम जानेंगे की फेसबुक रीलों को कैसे शेड्यूल करें. ( How to Schedule Facebook Reels in Hindi | Facebook Reels Ko Schedule Kaise Kare ).
फेसबुक रीलों को कैसे शेड्यूल करें
How to Schedule Facebook Reels in Hindi | Facebook Reels Ko Schedule kaise kare
यदि आपके पास फेसबुक पेज है. तो फिर आप तीन आसान स्टेप्स में फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो के डेस्कटॉप डैशबोर्ड का उपयोग करके फेसबुक रीलों को शेड्यूल कर सकते हैं.
स्टेप 1: वीडियो अपलोड करें
Upload Facebook Reel Video
फेसबुक रील शेड्यूल करने का पहला स्टेप फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो में लॉग इन करना है.
फेसबुक रील शेड्यूल करने करने के लिए यह क्लिक करे
Facebook Creative Studio Login: Click Here
अगर आपने क्रिएटर स्टूडियो का उपयोग नहीं किया है. तो आप अपने फेसबुक लॉगइन यूजर नेम पासवर्ड से फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो मैं लॉग इन कर सकते हैं. कोई अतिरिक्त साइन-अप रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है.
इसके बाद, क्रिएट रील बटन पर क्लिक करे जिससे वीडियो अपलोड विंडो ओपन होगी. यह पर आपको ६० सेकंड तक का वीडियो अपलोड करना है.
स्टेप २: ऑप्टिमाइज़ वीडियो
Optimize Facebook Reel Video
वीडियो अपलोड करने के बाद. आप इसे फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो में फेसबुक रीलों के लिए ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.
यदि आपका वीडियो पहले से ही आस्पेक्ट रेश्यो और ६० सेकंड या उससे कम है तो आप इस स्टेप को स्कीप कर सकते है. यदि नहीं है तो यहाँ पर उसे ऑप्टिमाइज़ करे. आप अपडेटेड वीडियोको क्रिएटिव स्टूडियो की लेफ्ट पेनल के प्रीव्यू में देख सकते है.
जब आप अपने वीडियोकी रिल फॉर्मेट से सेटिस्फाई हो जाए तो आप अगले स्टेप पर आगे बढ़ सकते हैं.
स्टेप ३: फेसबुक रील को शेड्यूल करे
Schedule Facebook Reels in Hindi
लास्ट में रील को टाइटल | केप्शन दे और उसे शेड्यूल करे. आप उसे तुरंत पब्लिश भी कर सकते है या फिर रील को ड्राफ़्ट के रूप में सेव कर सकते है.
आप फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो में आपकी सभी पब्लिश रीलों के परफॉर्मेंस को ट्रैक कर सकते हैं.
( How to Schedule Facebook Reels in Hindi | Facebook Reels Ko Schedule Kaise Kare ).