What is SEO in Hindi
एस ई ओ क्या है?

What is SEO in Hindi
एस ई ओ क्या है?

करंट डिजिटल मार्केट की बात करे तो आज सिर्फ एक फुल फंक्शनल, अच्छी दिखने वाली वेबसाइट बनाना काफी नहीं है. यदि आप वास्तव में चाहते हैं की आपको अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाने का पूरा फायदा मिले तो आपकी वेबसाइट अच्छी दिखने के साथ साथ एस ई ओ फ्रेंडली होनी चाहिए. अब आपके मन में सवाल आएगा की एस ई ओ क्या है?(What is SEO in Hindi) और क्यू एसईओ इतना जरूरी है?(Why SEO is Important in Hindi) इस वीडियो में आपको इन प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे.

एस ई ओ क्या है? SEO Kya Hain
What is SEO in Hindi

एसईओ सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का संक्षिप्त नाम है. आज हमें किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की जरूरत होती है, तो हम गूगल, याहू या बिंग जैसे सर्च इंजन में जाकर सर्च करते है.

फॉर एक्झाम्पल, हमे एसईओ सर्विस प्रोवाइडर जरुरत है. तो हम गूगल में जाकर सर्च करते है की एसईओ कंपनी नियर मि और एसईओ कंपनी इन मुंबई. और हमें एसईओ सर्विस प्रोवाइडर का लिस्ट मिल जाता है. इस लिस्ट में जिसके आगे अड़ लिखा है वह पेड ऐड लिस्ट है पर उसके बाद जो लिस्ट है वह फ्री लिस्टिंग है.  एक सर्च पेज में १० फ्री लिस्टिंग होते है. और ऐसे लिस्टिंग के १०,२०या ५० पेज सकते है. अब यदि  आपकी वेबसाइट २ ३ या फिर उसके भी पहिचे किसी पेज पर आती है तो वहां से उसे पहले पेज पर ले जाने की जो प्रोसेस हे उसे सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन कहते है. इन शोर्ट वेबसाइट को सर्च इंजिन फ्रेंडली बनाने की जो प्रोसेस हैं उसे एसईओ कहते है.

क्यों एसईओ इतना जरूरी है? Kyu SEO Jaruri Hain
Why SEO is Important in Hindi

एसईओ एक फ्री सर्विस है, तो एसईओ की मदद से बिना किसी एडवर्टिसमेन्ट का खर्च किये बिना कस्टमर को आपकी वेबसाइट पर ला सकते है. लेकिन यह तब मुमकिन है जब आपकी वेबसाइट सर्च इंजिन के पहले पेज परे आ रही हो. क्योंकि ज्यादातर लोग जब किसी प्रोडक्ट या सर्विस को गूगल में सर्च करते है तो पहले पेज पर सेही प्रोडक्ट या सर्विस प्रोवाइडर पसंद कर लेते है. आपही सोचिये आखरी बार आपने कब किसी प्रोडक्ट या सर्विस को गूगल में सर्च करते समय २, ३ या ४ पेज परे क्लिक की थी?

अब यदि आपकी वेबसाइट सर्च इंजिन में २, ३ या फिर उससे भी पीछे किसी पेज पर आ रही है, तो कस्टमर को आप तक पहुचनेकी संभावना बहुतही कम हो जाती है. इसलिए यदि आपने वेबसाइट बनाई है तो उसका पूरा फायदा लेने के लिए सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन करना जरुरी है.

आशा है की आप समझ गए होंगे की एस ई ओ क्या है? और क्यू एसईओ इतना जरूरी है? यदि आप एसईओ के बारे में ज्यादा जानना चाहते है, जैसे की एसईओ कैसे काम करता हे? एसईओ कितने प्रकार के होते है? सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करे? इन सभी प्रश्नों के उत्तरों की लिंक निचे डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गई है.

Leave a Reply

You may also like